भरतपुर : लाखों रूपए लेकर परीक्षा में नकल कराता था गिरोह, वाट्सएप चैट से पकड़े गए 4 आरोपी

By: Ankur Tue, 08 Dec 2020 1:46:10

भरतपुर : लाखों रूपए लेकर परीक्षा में नकल कराता था गिरोह, वाट्सएप चैट से पकड़े गए 4 आरोपी

भर्ती परीक्षाओं में जालसाजी और नकल के कई मामले सामने आते हैं। ऐसे ही एक गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं जो कनिष्ठ अभियन्ता परीक्षा में नकल कराने वाले हैं। आरोपियों से आठ मोबाइल व दो कार बरामद की हैं। एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि एसओजी जयपुर के इनपुट मिलने पर एएसपी मुख्यालय डॉ. मूलसिंह राणा व सीओ सिटी सतीश वर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी कोतवाली रामकिशन यादव व प्रभारी साइबर सैल अमरेश सिंह ने धरपकड़ शुरू की और 41 वर्षीय मांगीलाल जाट निवासी तालफरा, 34 वर्षीय उदयवीर जाट निवासी लखनपुर, 35 वर्षीय देवकीनंदन निवासी मलहू मगोर्रा व 34 वर्षीय सचिन उर्फ विक्रम पुत्र बीरेन्द्र सिंह जाट निवासी विरहटा उच्चैन को गिरफ्तार किया।

नकल गिरोह में फंसने से पहले 6 युवक दबोचे

पुलिस ने अन्य 6 युवकों को भी गिरफ्तार किया। पकड़े गए ज्ञान सिंह पुत्र रामसिंह निवासी टोरडा सिकन्दरा दौसा, नवलकिशोर निवासी पात खेडी कोटपुुतली, नमोनारायण पुत्र मीठालाल निवासी कुट्टीन का पुरा महावीरजी, सियाराम पुत्र हरप्रसाद मीणा निवासी खाण्डे का पुरा मण्डरायल, दीपेंद्र पुत्र श्रीफल मीणा निवासी भीला पाडा नादोती व शेष कुमार पुत्र रमेश चन्द मीणा निवासी रानोली महावीरजीको गिरफ्तार किया गया। युवकों ने बताया कि उनको 8 लाख रुपए में परीक्षा से दो घंटे पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की बातें हुई थीं, लेकिन हमारे पास कोई प्रश्नपत्र ही किसी ने उपलब्ध नहीं कराया।

वाट्सएप चैट से पकड़े आरोपी

टीम ने सबसे पहले मांगीलाल को फिर उदयवीर को न्यू पुष्पवाटिका कॉॅलोनी से पकड़ा। उसने देवकी नन्दन के नाम से सेव नम्बर पर परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आदि दस्तावेज भेजे थे तथा गूगल से 1.73 लाख रुपए स्थान्तरित किए हैं। उदयवीर ने ज्ञानू की सोल्जर डिफेन्स एकेडेमी होना बताते हुए अपना सुपर बॉस देवकीनन्दन व सचिन उर्फ विक्रम यादव के नाम बताए।

पुलिस ने मलहू मंगोर्रा से देवकी को पकड़ा। इधर, खेरापति मोहल्ला के पास से सचिन को गिरफ्तार किया। इसका वाट्सएप चेक किया तो विक्टर नाम से सेव नंबर पर परीक्षा संबंधी दस्तावेज भेजना एवं एक पर्ची जिस पर केनरा बैंक खाते पर अनिल के नाम से 90 हजार रुपए ट्रांजेक्शन का उल्लेख पाया गया। सचिन ने सीकर में अक्षित डिफेन्स एकेडेमी नीम का थाना में संचालित होना बताया।

ये भी पढ़े :

# चूरू : कोहरे के कारण हुआ भयंकर सड़क हादसा, शोक सभा में जा रहे 6 लोगों की मौत

# 'भारत बंद': AAP का आरोप- सरकार ने केजरीवाल को किया नजरबंद

# आईये जानें कि भारत बंद के दौरान क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद...

# 'भारत बंद': किसानों ने कहा- आम आदमी को परेशान नहीं होने देंगे, जाम में फंसे लोगों को पानी और फल देंगे

# 'भारत बंद': राजस्थान में आज नहीं खुलेगी 247 अनाज मंडियां; जयपुर में डेयरी-अस्पताल व दवा दुकानें खुली रहेंगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com